सेवा संस्था द्वारा एमजीएम अस्पताल में मरीजों के बीच बांटा खाद्य सामग्रिया

0
357
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार रहे मौजूद

जमशेदपुर : सेवा हेल्पिंग इंडिया टुगेदर संस्था के द्वारा एमजीएम अस्पताल में इलाजरत छोटे बच्चों एवं उनके परिजनों के बीच फल, ब्रेड, बिस्किट तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल रहे.

उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय, इंसान को इंसान की मदद करनी है. सेवा संस्था लगातार ही सेवा कार्य कर रही है, आशा है भविष्य में भी ऐसे ही जनहित के कार्य होते रहेंगे.

कार्यक्रम को संपन्न करने में संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों का बढ़-चढ़कर योगदान रहा।

संस्था की संचालिका सीता सिंह, अध्यक्ष फातिमा शाहीन, सक्रिय सदस्य अरविंदर कौर , शुक्ला हलधर, वंदना अलोगी, सरस्वती साहू ,मधुमाला, गुलनार ,सलमा खातून, माधुरी सिंह ,स्वीटी हलधर शामिल रही।