जमशेदपुर
झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान और उनके संगठन के साथी गण छठ पर्व के मौके पर समाज के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को छठ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करने को कहा और छठ महापर्व के मौके पर छठ घाट पर जाने वाले लोगों को करोना virus के मद्देनजर ख्याल रखने को कहा मौके पर आफताब खान सुभाष कुमार मित्तल मंजूर अली राकेश शोएब खान मौसम आदि मौजूद थे