Thu. Sep 19th, 2024

दी एक्शन राइजिंग स्टार सूरज सम्राट ने भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द की शूटिंग के दौरान मनाई दीपावली

जमशेदपुर।भोजपुरी फिल्मों के दी एक्शन राइजिंग स्टार सूरज सम्राट बीतें दीपावली के दिन अपनी फ़िल्म हमदर्द के शूटिंग के सेट पर ही सभी कलाकारों के साथ उत्साह के साथ त्यौहार मनाया।फ़िल्म की टीम में से भोजपुरी खलनायक संजय पाण्डेय द्वारा इस पूजा का आयोजन किया गया।जिसमें टीम के सभी कलाकार शामिल हुए।फ़िल्म की शूटिंग जोर-शोर के साथ इन दिनों जमशेदपुर पर जारी हैं।त्यौहार को मनाते हुए सभी काफी खुश नजर आयें और सभी को काफी अच्छा महसूस हुआ।हालाँकि संजय पाण्डेय ने कहा कि उन्हें लगा कि सभी शूटिंग में व्यस्त हैं।ऐसे में वे ही पूजा कर लें,पर धीरे-धीरे करके सभी जुटते गए और एक खुशनुमा माहौल सा बन गया।सूरज सम्राट ने कहा कि यह त्यौहार इस बार बेहद ही खास हो गया हैं।क्योंकि,ऐसे मौके बहुत कम ही आतें हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें सबके साथ दीपावली मना कर बहुत अच्छा लगा और उनके लिए यह दीपावली यादगार साबित होगी।इस उत्सव में फ़िल्म के निर्देशक हसन गद्दी,कॉमेडियन राहुल श्रीवास्तव,मणि भट्टाचार्या,बीरू शर्मा,संचिता राव,संजू सोलंकी,साहिल शेख,सज्जन,रंजीत सहित अन्य कलाकार भी मौजूद थे।फ़िल्म का निर्माण अन्तिमा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा हैं।जो कि एक पारिवारिक और मनोरंजक फ़िल्म हैं।उम्मीद हैं बहुत जल्द यह फ़िल्म रिलीज की जायेगी।जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे।

Related Post