लातेहार
उपायुक्त अबु इमरान की सोच है कि लातेहार जिला में स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा और बेहतर हो ताकि जिला आगे बढ़ सके । उपायुक्त अबु इमरान अपने पदस्थापना के साथ ही जिले के शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति से अवगत हुए एवं जिलावासियों को कम संसाधन में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवता पूर्ण शिक्षा मिले इसको लेकर सार्थक पहल की एवं उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से संपर्क स्थापित किया जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर आमंत्रित किया। जिसका प्रतिफल हुआ कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि जाॅनसन टोपनो अपने तीन सदस्यीय टीम के साथ लातेहार पहुंचे एवं उपायुक्त अबु इमरान से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की एवं जिले के शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था से अवगत हुए। उन्होंने जिला में कम संसाधन में बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में बातचीत किया । मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा,स्टेट एडवाइजर रतन तिर्की,जिला शिक्षा पदाधिकारी छठु विजय सिंह,सीएस डॉ संतोष श्रीवास्तव,डीपीएम विजय कुमार, एडीएफ प्रियंका मौजूद थी।
अजीम प्रेमजी के प्रतिनिधियों को पीपीटी के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दी गई जानकारी
उपायुक्त अबु इमरान की पहल से जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर लातेहार पहुंचे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रतिनिधि जाॅनसन टोपनो एवं रतन तिर्की को पीपीटी के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी छठु विजय सिंह ने शिक्षा संबंधित जबकि सीएस डॉ संतोष श्रीवास्तव के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया गया। जिसके बाद उन्होंने उपायुक्त अबु इमरान से, कार्य योजना बना कर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु सहयोग प्रदान करने की बात कही।
उपायुक्त ने किया स्वागत
जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने को लेकर लातेहार पहुंचे अजीम प्रेमजी के फाउंडेशन के स्टेट हेड जाॅनसन टोपनो एवं रतन तिर्की का उपायुक्त अबु इमरान ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
राजधानी न्यूज बबलू खान की रिपोर्ट