Thu. Sep 19th, 2024

शहर की नंदिका अग्रवाल इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स के फाइनल में पहुंची।

नंदिका अग्रवाल

जमशेदपुर :शहर के कदमा की लड़की इंडियन नेक्स्ट मास्टर किड्स के फाइनल में पहुंची है ।14 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए होने वाली डांस- मॉडलिंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स का फाइनल शनिवार ,रविवार ,सोमवार को होगा।  करोना  के कारण यह प्रतियोगिता zoom एप पर ऑनलाइन हो रहा है। इसका सेमीफाइनल अक्टूबर 31 को zoom एप पर ही हुआ था। देशभर के अलग-अलग राज्यों से बच्चे इस कैटेगरी में भाग ले रहे हैं।

नंदिका अग्रवाल

नंदिका अग्रवाल को बचपन से ही भरतनाट्यम नृत्य में रुचि थी। इनकी मां रश्मि अग्रवाल भी कथक नृत्य में पारंगत है। नंदिका ने बबलू कथूरिया, मनीष कथूरिया एवं अन्य सभी इंडियन नेक्स्ट मास्टर किड्स के टीम को धन्यवाद व्यक्त किया है।

Related Post