राजनगर
नेहरू युवा केंद्र संगठन सरायकेला खरसावां की ओर से राजनगर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर में पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री आशुतोष साहू ने युवा /महिला मंडल के विकास के से संबंधित कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं किशोरियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए उत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक कृष्ण चंद्र महतो ,अनिकेत महापात्रा, विकास दास ,सरस्वती महतो, ज्योति मोदक, सुधांशु महतो एवं प्रदीप हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: रवि कांत गोप