Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा छापेमारी भारी मात्रा में अवैध देशी/विदेशी शराब बरामद

जमशेदपुर:-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम की निगरानी में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, पूर्वी सिंहभूम द्वारा माह अक्टूबर में अवैध शराब निर्माता एवं विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध देशी/विदेशी शराब बरामद किए गए हैं

जिसकी विवरणी निम्नवत है 

01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक दर्ज अभियोग की संख्या

अज्ञात- 01, फरार- 29, जेल- 03, संधानित अभियोग- 15, कुल अभियोग- 48

प्राप्त संधान शुल्क- 1,46,000/- मात्र

जब्त किए गए प्रदर्श की मात्रा

अवैध चुलाई शराब- 1995 (लीटर)

अवैध जावा महुआ- 33100 (कि.ग्रा)

अवैध देशी शराब- 2.70 (लीटर)

अवैध विदेशी शराब- 59.64 (लीटर)

बीयर- 1.00 (लीटर)

जप्त वाहन- 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटर

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post