Mon. Oct 7th, 2024

ब्रेकिंग न्यूज़:राजनगर पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़े 16 विदेशी शराब की बोतलें, एक को किया गिरफ्तार

राजनगर

थाना प्रभारी शम्भू शरण दास के नेतृत्व में दो दिन से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें मंगलवार की शाम केंदमुंडी पंचायत के विश्रामपुर में दो स्थानों में छापेमारी की, जहां देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZHgjHxWBs04[/embedyt]

वहीं आज गुप्त सूचना के अधार पर तेलाई से 16 विदेशी शराब की बोतलों समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए युवक का नाम राजू प्रधान बताया जा रहा है।राजू प्रधान का तेलाई में किराना स्टोर है।जहां वह गुप्त रूप से अंग्रेजी शराब बेचता था। जैसे ही इसकी भनक थाना प्रभारी को हुई।उन्होंने रंगेहाथ 16 अंग्रेजी(फूल बोटल) के साथ विक्रेता राजू प्रधान को धर दबोचा।और उसे गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेज दिया।

वहीं राजनगर थाना प्रभारी ने कहा राजनगर क्षेत्र में अब कोई भी अवैध धंदे करने वाले करोबारियों को नही बक्सा जाएगा।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post