Thu. Sep 19th, 2024

लोकनायक जय प्रकाश नारायण के समय से ही संविधान बचाओ दिवस के रूप में याद किया गया

पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जे पी आंदोलन के वक़्त छात्रों पर पटना में लाठी चार्ज की घटना को ले कर हर साल नवंबर की चार तारीख को लोकनायक जय प्रकाश नारायण के समय से ही संविधान बचाओ दिवस के रूप में याद किया जाता रहा है उस समय की सरकार की तानाशाह नीतियों का गवाह आज भी पटना में स्तिथ गोलम्बर चौक पर बना इसी स्टेचू है जो गवाह है आज के इस दिन का जब जयप्रकाश जी और और छात्रों केआंदोलन को किस प्रकार कुचलने का प्रयास किया गया था दिन को याद करके जय प्रकाश जी के अनुयायी संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं इसी को ले कर आज गिरिडीह के जे पी चौक पर उनकेअनुयायिओं द्वाराजे पी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर अधिवक्ता सतीश कुंदन पूर्वा आईएएस रामानंद सिंह त्रिभुवन दयाल ज्योतिंद्र प्रसाद धरणीधर प्रसाद आदि कई गणमान्य मौजजूद थे मौके पर मौजजूद श्री कुंदन ने इस दिन के महत्वा के बारे में बताया

डिम्पल और चन्दन की रिपोर्ट

Related Post