Wed. Sep 11th, 2024

D G P के बयान से पुलिस भी हुई आक्रामक

गिरिडीह पुलिस इन दिनों पूरे आक्रामक नज़र आ रही है फिर चाहे कैसा भी आपराधिक मामला हो पुलिस लगातार एक एक कर तेजी के साथ निपटा रही है .इसी कड़ी में गिरिडीह की पचम्बा पुलिस ने पचम्बा के गढ़ मोहल्ला में छापामारी कर करीब बारह किलोगांजा बड़ी मात्रा में चिल्लम महुआ सरब अंग्रेजी शराब जब्त किया तथा मौके से मुकेश सॉ को aरेस्ट किया .मगौरतलब है की झारखण्ड डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को ले कर तमाम पुलिस वरीय अधिकारीयों को सख्त निर्देश भी दिए है इसी को ले करएसपी गिरिडीह के आदेश के अलोक में डीएसपी संतोष मिश्रा ने इंस्पेक्टर सहदेव प्रशाद और थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंगके साथ टीम गठित कर छापेमारी कर बड़ी सफलता हाशिल की

डिंपल  की रिपोर्ट

Related Post