गिद्धौर ( चतरा ) : सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को तो मिला।इसका उदाहरण है उज्जवला गैस कनेक्शन योजना है।सरकार ने योजना के तहत गैस कनेक्शन तो बांट दिए , लेकिन अधिकतर गरीब परिवार इसका उपयोग ही नहीं कर रहे।आज भी 40 प्रतिशत परिवारों में उज्जवला का गैस चूल्हा नहीं जल पा रहा है । इसका मुख्य कारण गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर भरवाना भी भारी पड़ रहा है । कई परिवारों में आज भी मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी जलाकर धुएं के बीच खाना बनाया जा रहा है।वहीं , कई परिवारों ने योजना में मिले गैस सिलेंडर पड़े हुए है या अन्य परिवारों दे दिए हैं । एक बार में 670-700 रुपए गैस भराई के लग रहे हैं । जिसके कारण महंगा पड़ रहा है । बताया गया कि गैस टंकी भरवाएं या फिर घर का खर्च पूरा करें । यही कारण है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं जंगल से जलावन लाते दिखाएं दे रहे हैं । वैसे में एक ओर जहां जंगल उजड़ रहे हैं , तो दूसरी ओर गरीबों को गैस रिफिल कराने में दिक्कत हो रही है ।
बबलू खान की रिपोर्ट