गिरिडीह
आज दिनांक 29/10/2020 को डीएवी सीसीएल स्कूल में स्वागत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
मंगल दीप प्रज्वलन एवं रोड़ी टीका के उपरांत प्राचार्य अभिनव कुमार ने मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन के एलएमसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार अग्रवाल जीएम धोरी एवं गिरिडीह को पुष्पगुच्छ एवं साल द्वारा सम्मानित किया | अपने स्वागत भाषण में आदरणीय प्राचार्य ने स्कूल द्वारा लॉक डाउन की अवधि में संचालित कार्यों से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया एवं सीसीएल के सतत सहयोग अभिभावकों के विश्वास एवं बच्चों के कठिन प्रयास पर खुशी जाहिर किया | आदरणीय अध्यक्ष महोदय ने इस सत्र में आईआईटी, नीट एवं जेईई मेंस में चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया एवं उनके अभिभावकों को ढेर सारी बधाइयां दी | साथ ही साथ सीसीएल के द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया | मुख्य अतिथि ने नीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा इम्तिसाब परवीन को खुशी व्यक्त करते हुए नगद पुरस्कार प्रदान किया | इस अवसर पर सीसीएल के (पि ओ) श्री विनोद कुमार, श्री एस के सिंह( एस ओ) एवं अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शबाना रब्बानी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री एच जी तिवारी (उप प्राचार्य) ने किया|
डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट