Thu. Sep 19th, 2024

कोहिनूर स्टील कंपनी द्वारा कामगारों को अचानक काम पर नहीं आने के फरमान से आक्रोशित video 👇 

चांडिल

चांडिल चौका थाना क्षेत्र खूचिडिह स्थित कोहिनूर स्टील के कामगारों को अचानक प्रबंधन ने दूरभाष पर काम पर नहीं आने के फरमान से आक्रोशित . कामगार सुषेण महतो ने बताया कि बीते रात्रि कम्पनी प्रबंधन द्वारा द्वारा मोबाइल से सूचना दी गई की गुरुवार को सभी मजदूर काम पर नहीं आए

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=85vFdcFoDks[/embedyt]

कंपनी गेट पहुंचने पर किसी भी मजदूरों को अंदर जाने नहीं दिया गया .ओर हमे कहा गया कि काम से नहीं हटाया गया है सभी को पेमेंट मिलेगा .इसकी भी सूचना कंपनी प्रबन्धन विधिवत नहीं दी गई. इसके पूर्व कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना गेट पर लिखित तौर पर लगा दी जाती थी .हम सभी कामगार कंपनी प्रबन्धन के रवैए से असमंजस की स्थिति में है.कंपनी प्रबंधक आदित्य ने बताया कि पलांट होल्ड पर जितने दिन रहेगा है इस दौरान कामगारों को पूरा वेतन मिलेगा .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post