Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

अधिसूचित क्षेत्र समिति के दीप ज्योति महिला समूह की महिलाएं द्वारा इन दिनों अगरबत्ती फिनाईल आदि बनाने का काम किया जा रहा video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के दीप ज्योति महिला समूह की महिलाएं द्वारा इन दिनों अगरबत्ती फिनाईल आदि बनाने का काम किया जा रहा हैं ताकि महिलाएं स्वालंबी बन सकें ।

वहीं दिप ज्योति महिला समिति के अध्यक्ष बिंदु सिंह ने कहा कि अगरबत्ती फिनाईल आदि समिति द्वारा बनाया जा रहा है और महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा हैं, ताकि महिलाएं स्वालंबी बन सकें और रोजगार कर सकें कोरोना काल मे महिलाओं को काफी दिक्कत हुआ कई लोगो को रोजगार छूट गया जिससे घर चलाने में काफी दिक्कत हुआ ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xGm8rp2uMzA[/embedyt]

वहीं बेरोजगार महिलाएं को रोजगार मिलने के बाद काफी खुसी हैं उनका कहना हैं कि हमलोगों को रोजगार मिल रही हैं ।

Related Post