Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

Adityapur:आन्जनेय इस्पात लिमिटेड में आधूनिक तकनीक से स्टील उत्पादन प्लांट स्थापित करने को लेकर शनिवार को आदित्यपुर के एसिया भवन में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया video 👇

आदित्यपुर

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के पांचवे चरण स्थित आन्जनेय इस्पात लिमिटेड में आधूनिक तकनीक से स्टील उत्पादन प्लांट स्थापित करने को लेकर शनिवार को आदित्यपुर के एसिया भवन में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=g9IFRhDRkB4[/embedyt]

बैठक की अध्यक्षता प्रोजेक्ट निदेशक अरूण डब्लू सांगा ने की। इसमें झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची के सदस्य सचिव राजी लोचन बक्शी, बोर्ड प्रदूर्षण नियंत्रण पर्षद बोर्ड एनालिस्ट संजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान आदि शामिल थे। बैठक के दौरान कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट को अधिकारियों के समक्ष रखा। जिसमें बताया कि 9 लाख 99 हजार एमटी पिग आयरण क्षमता वाली 3 गुणा 40 एमक्यू ब्लॉस्ट फर्नेस की स्थापना होगी। बताया कि उत्पादन में आधूनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के शुरू होने से कंपनी में 4 सौ लोग रोजगार से जुड़ेंगे। इसमें 75 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा।

Related Post