Breaking
Wed. Feb 12th, 2025

लॉकडाउन में तारा बिंदिया ने सुद्रवर्ती ग्रामीण क्षेत्र युवतियों को निःशुल्क सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर बना रही आत्मनिर्भर video 👇

सरायकेला

सरायकेला जिले के मुड़कुम्प पंचायत के शत्रुसाल में लॉकडाउन के दौरान युवतियों को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सीएसएसएल की जिला समन्वयक तारा बिंदिया ने महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देखकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। प्रशिक्षित होकर आज किशोरियां आत्मनिर्भर बन चुकी है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Hup5TZ6_r9A[/embedyt]

बता दें कि लॉक डाउन में सभी काम धंदे बंद पड़े थे।तब तारा बिंदिया ने कुछ अलग करने का प्रण लिया।और घर मे बैठी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और आत्म निर्भर बनाने की सोची और आसपास के गांव की गरीब युवतियों को निःशुल्क सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया।प्रशिक्षित होकर किशोरियां आज आत्म निर्भर बन चुकी है।और अब अपने घर मे ही सिलाई मशीन लगा कर कपड़े बुन रही है।जिससे अब अच्छी खासी आमदनी भी हो रही है।और अब महिलाएं आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रही है।वहीं ग्रामीण भी तारा बिंदिया की पहल ,सोच विचार और प्रयास ग्रामीण क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत बन गई है।आज भी गरीब सुद्रवर्ती क्षेत्र की महिलाएं उनसे निःशुल्क प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनने में लगी हुई है।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post