पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा दुमका उप चुनाव से लड़ेंगे चुनाव video 👇

0
429

जमशेदपुर :झारखण्ड पीपुल्स पार्टी के संस्थापक सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने जमशेदपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दुमका उपचुनाव में इस बार मैं भी चुनाव लड़ूंगा और 16 अक्टूबर को नामंकन करूँगा ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YGxbGer6zCk[/embedyt]

वहीं सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा संथाली भाषा को को लागू कराना ,झारखण्ड आंदोलन कारियों को मान सम्मान दिलाना और जन जातीय आयोग्य को गठन कराना हैं,स्थानीय नीति लागू कराना , इतना ही नही बेसरा ने कहा कि भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सत्ता की राजनीतिक किया ब्यबस्था का नही। इस बार दुमका उपचुनाव संथाली भाषा का बड़ा मुख्य मुद्दा होगा ।