Breaking News : जेईई एडवांस के नतीजे घोष‍ित, च‍िराग और कनिष्का ने क‍िया टॉप, यहां चेक करें रिजल्ट

0
323

9 लाख परिक्षार्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

9 लाख परिक्षार्थियों ने जेईई मेन्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में करीब साढ़े 6 लाख परिक्षार्थी ही शामिल हुए. एक सितंबर से एग्जाम शुरू हुई थी, छह सितंबर तक चली थी परीक्षा.

जेईई एडवांस के नतीजे घोष‍ित

जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 घोषित हो चुका है.

च‍िराग और कनिष्का ने इस परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://jeeadv.ac.in पर है. उम्मीदवार ऑनलाइन रिजल्ट ययां से देख सकते हैं. उम्मीदवारों को रिजल्ट जांच के लिए अपना रोल नंबर और पासवर्ड लॉगिन करना पड़ेगा.