संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने जरूरतमंद को सलवार सूट वितरण किया

0
406

जमशेदपुर:-संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से शनिवार को परसुडीह अंतर्गत कालिंदी बस्ती में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान दयनीय स्थिति लोगों के बीच हो गई है, अपने बच्चे को कपड़े भी खरीदने की समर्थ नहीं है, सामने दुर्गा पूजा को देखते हुए उन जरूरतमंद बच्चियों को थोड़ी सी राहत दे पाए, संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने चिन्हित कर सलवार सूट वितरण किया, अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती, समाजसेवी भरत सिंह , समाज सेविका बाली मार्डी ,रवीना कालिंदी,पूनम कालिन्दी , मीरा कालिंदी, बिंदिया मुखी,रितिका मुखी ,सोनम कर्मकार, पिंकी, कृषिका ,संजान कालिन्दी ,बसंती कालिन्दी, आदि उपस्थित थे