Sat. Jul 27th, 2024

प्रशासन की सख्ती के बावजूद गांधी जयंती के दिन में धड़ल्ले से बिकी शराब

जादूगोड़ा : 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ड्राई – डे के बावजूद राखा स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान पर धड़ल्ले से लोगों को शराब बेची गई । आसपास के लोगों के विरोध करने के बावजूद भी दुकानदार ने किसी की न सुनी । लोगों ने इसकी खबर उत्पाद विभाग के आयुक्त ( रांची ) मनोज कुमार को दी । उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया । उनके आदेश पर जिला प्रशासन के एक्साइज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा जांच की खानापूर्ति कर लौट गए ।

उन्होंने कहा- नियम का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । पड़ताल चल रही है । फोटो मिली है । उसकी जांच की जा रही है । मामले की जानकारी मिलने पर भाजयुमो जिला मंत्री विक्रम सिंह एवं भाजपा नेता लिटाराम मुर्मू ने कहा- ड्राई – डे पर शराब की बिक्री सरकारी आदेश का खुला उल्लंघन है । इस पर शराब दुकानदार पर कार्रवाई होना चाहिए । जल्द उपायुक्त से मिलकर शराब दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की जाएगी ।

सूत्रों के अनुसार

Related Post