Thu. Sep 12th, 2024

मांग:- जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सीता राम रवानी ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र

घाटशिला:-

जनता दल ( यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सीता राम रवानी ने अपने समर्थकों के साथ राज्यपाल के नाम उपायुक्त को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपे गए आवेदन में लिखा गया है कि जिले एवं राज्य से संबंधित जनहित में 12 समस्याओं का त्वरित समाधान करने की मांग की गई है।

यह है मांगे 

  1. घाटशिला को जिला, बहरागोड़ा को अनुमंडल एवं गालुडीह और दामपाडा को प्रखंड बनाने
  2. एमजीएम अस्पताल की लचर व्यवस्था में अविलंब सुधार करने
  3. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में संचालित एसएनसीयू  मे विशेषज्ञ चिकित्सक एवं गार्ड एवं नर्सों की बहाली करने
  4. चिकित्सा की समस्या को दूर करने के लिए सभी सुविधा युक्त एम्स की तरह अस्पताल का निर्माण कराने
  5. एचसीएल/ आईसीसी कंपनी के बंद पड़े  सुरदा, केंनदाडी, राखा माइन्स को चालू करने
  6. जमशेदपुर में बंद पड़े डीडब्ल्यूपी केबल कंपनी चालू करने
  7. बेरोजगार युवक युवतियों को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने
  8. प्राइवेट स्कूलों की फीस कोरोना महामारी के समय माफ एवं वृद्धि पर रोक लगाने
  9. घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर की पदस्थापना करने
  10. घाटशिला मार्केट कंपक्स और नेताजी नगर भवन की टेंडर कराने
  11. ड्राइविंग लाइसेंस की रिनुअल पुनः चालू करने
  12. गरीब परिवारों को कोरोना वैक्सिंग आने तक मुक्त राशन एवं प्रत्येक परिवार को हर माह 5 हजार रुपए की सहयोग राशि एवं कोरोना से मृतक सभी गैर सरकारी परिवारों के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा मुहैया कराने आदि मांगे शामिल हैं।

आवेदन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोल्हान प्रभारी योगेश शर्मा, प्रदेश सचिव प्रेमजीत श्रीवास्तव, अमित, संजय कुमार राय, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष विश्राम प्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महानगर के महासचिव जितेंद्र कुमार, प्रखंड सचिव नारायण सिंह यादव, दिलीप सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post