जमशेदपुर:-
जमशेदपुर साकची रिफ्यूजी मार्केट में परमेश्वरी स्टोर में जिला प्रसाशन ने किया छापेमारी,बड़े पैमाने पर अबैध तरीके से रखे गोदाम से सरकारी चावल और गेहूँ को किया गया जब्त, पिछले कई दिनों से कालाबजारी का यह गोरख धंधा चल रहा था , छापेमारी में ,डीएसपी अरबिंद कुमार ,एडीएम नंद किशोर लाल , साकची थाना के प्रभारी ,झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QaBdEHnUw2g[/embedyt]
अनाज कालाबजारी पर एडीएम नंद किशोर लाल ने कहा तीन जगह छापेमारी के दौरान 2000 बोरा चावल और गेहूँ पकड़ाया, 4 मसीन को जब्त किया गया हैं ,वहीं भारी संख्या में प्लास्टिक का बैग भी मिला हैं ,वहीं कई धाराओं पर हमलोग केस करेंगे, जो लोग इसमे शामिल होंगे उसको छोड़ा नही जाएगा ।
बिनोद केसरी जमशेदपुर