Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

शौचालय में दिन गुजार रही महिला को कराया गया गृह प्रवेश

घाटशिला: धालभूमगढ़

वीडियो शालिनी खलखो ने निजी स्तर से वृद्धा के लिए बनवाया घर नए कपड़े भी दिए

घाटशिला प्रखंड के धालभूमगढ़ पंचायत के कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ गांव के बेहरापारा में शौचालय में दिन गुजार रही निशक्त छवि बहरा (70 ) का वीडियो की पहल से भवन निर्माण कराया गया। छवि बेहरा को ढाई माह में बने नए घर में प्रवेश भी कराया गया। गृह प्रवेश पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा द्वारा किया गया इस दौरान वीडियो शालिनी खोल को और सीओ सदानंद महतो ने छवि बेरा को नए वस्त्र देकर मुंह मीठा भी कराते हैं  उपस्थित लोगों के बीच भी मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया बिलासी सिंह पंचायत सचिव हार्डी रामदास विश्वनाथ बेहरा आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post