Thu. Sep 19th, 2024

मरीजों को लौटा रहा टाटा मोटर्स अस्पताल : कांग्रेस

जमशेदपुर:-कांग्रेसियों ने टाटा मोटर्स अस्पताल में तरह-तरह की कमियों एवं कथित अनियमितताओं की शिकायत की है। वरिष्ठ नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने टाटा मोटर्स अस्पताल के जीएम डॉ. संजय कुमार से  मुलाकात कर शिकायतों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि अस्पताल में अनियमितता से लोगों को परेशानी हो रही है। कोरोना मरीजों के अलावा इलाज कराने पहुंचने वाले साधारण मरीजों को बेड नहीं होने की बात कह वापस किया जा रहा है। छोटी-छोटी बीमारियों में सही इलाज नहीं हो पाने के कारण लोगों की मौत हो रही है। इन सारी समस्याओं के कारण कहीं ना कहीं अस्पताल के साथ-साथ सरकार की साख खराब हो रही है जबकि सरकार अपने स्तर पर अस्पतालों को हर सुविधा मुहैया करा रही है।

इसके बावजूद मरीजों का सही उपचार नहीं होना चिंता का विषय है। दुबे ने कहा है कि यदि इन सारी समस्याओं को अविलंब दूर नहीं किया गया तो मजबूरन कांग्रेस को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना होगा, जिसकी जिम्मेवारी अस्पताल की होगी। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के कोल्हान प्रवक्ता अतुल गुप्ता, कोल्हान प्रमंडल प्रभारी सामंतो कुमार, कांग्रेस जिला महासचिव शैलेंद्र सिंह व संजय घोष के अलावा श्रीनिवास राव, सुशील घोष, धीरज, त्रिनाथ शामिल थे।

 

Related Post