जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व कैशियर अमरिंदर कंठ जी का स्वर्गवास आज टेल्को अस्पताल में हो गया ।पूर्व कोषाध्यक्ष हृदय रोग से 10-12 सालों से पीड़ित थे । आज सुबह11:00 बजे उनको स्वास का तकलीफ से टेल्को अस्पताल में भर्ती हुए एक घंटा ऑक्सीजन के बिना तड़पते रह गए कोई डॉक्टर देखने नहीं आया 12:00 बजे के बाद उनका देहांत हो गया।1998 से 2008 तक कोषाध्यक्ष पद पर थे ।गोपेश्वर जी जनरल सेक्रेटरी के कार्यकाल में कोषाध्यक्ष पद पर थे ।
ये भी जाने
सूत्रों के अनुसार