जमशेदपुर:-परसुडीह थाना क्षेेत्र के हलुदबनी सुभाष चंद्र मिलन संघ क्लब में रविवार को आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय अंबिका बनर्जी को श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर रहा हूं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर मुख्य अतिथि के मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने पुष्प अर्पित कर उनके कार्यकाल के समय में उन्होंने उनका आधार बताएं विधायक ने कहा कि आज हमारे बीच अंबिका बनर्जी नहीं रहे । मौके पर कृष्णा कालिंदी संजय कालिंदी सोमु भौमिक, शंकु भट्टाचार्जी, बापी कालिंदी, शिव कालिंदी, तपन गोप, कैलाश प्रशाद, ईश्वर सोरेन तथा काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे
कमलेश सिंह