Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों का अभिनंदन समारोह में संगठन की मजबूती के दिए टिप्स – पूर्व विधायक ने 

चांडिल ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सातों मंडलों के नव नियुक्त अध्यक्षों के लिए आयोजित अभिनन्दन समारोह में संगठन मजबूती का पाठ पढ़ाया गया .पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कार्यक्रम के अध्यक्षता की. मौके पर भाजपा नेता गणेश माहली बतौर अतिथि मौजूद थे .पूर्व विधायक साधु चरण महतो व भाजपा नेता गणेश माहली ने संयुक्त रूप से नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष चांडिल मध्य – खोगेन महतो,चांडिल पूर्व कपाली- महेश कर्मकार, चौका मंडल – मोती लाल कुंभकार,ईचागढ़ – फॉटिक गोराई,कुक डू -भारत चन्द्र महतो,नीमडीह पूर्वी – वासुदेव सिंह सरदार, नीमडीह पश्चिम -चिनिवास महतो को दुपट्टा देकर सम्मनीत किया .वहीं पूर्व मंडल अध्यक्षों का आभार व्यक्त किया गया . पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कहा पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसका एक ही मंत्र है संगठन को मजबूती प्रदान करना 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाय ,घर घर संगठन के नीति सिद्धांतो को पहुंचाए .साथ ही उन्होंने आगाह करते हुए कहा भाजपा में रहेंगे और आजसू पार्टी से गलबहियां करेगे ऐसे कार्यकर्तओं से दूर रहे पार्टी में अनुशासनहीनता नहीं चलेगी .उन्होंने झामुमो हेमंत सोरेन की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया कोरोनावायरस महामारी से निपटने में यह सरकार नाकाम रही .जल्द से जल्द से नई शिक्षा नीति को झारखंड में भी लागू करने की मांग की.इस अवसर पर भाजपा नेता गणेश माहली,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, बलराम महतो,विश्वनाथ उरांव ,शांति हालदार,दिलीप महतो,जगदीश महतो,आदि उपस्थित थे .

  • चांडिल संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post