Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

भुईयाडीह के पटेल नगर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने भुइयांडीह के पटेल नगर स्थित पटेल नगर के डीएवी स्कूल में शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। ‌ स्कूल में अज्ञात व्यक्तियों का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने सीतारामडेरा थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया किामृतक व्यक्ति का सर पत्थरों से कुचल दिया गया है।आसपास खून के धब्बे भी है । संभावित है की एक से अधिक लोगों ने मिलकर व्यक्ति के साथ घटना को अंजाम दिया हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगालने का प्रयास कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही मरने और मारने वालो की भी पहचान हो सके।

कमलेश सिंह

Related Post