यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से पटरी पर दौड़ेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन

0
525

नई दिल्ली :-80 नई स्पेशल ट्रेनें शनिवार से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। इनके लिए आरक्षण गुरुवार से शुरू हुआ था। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि पहले से ही 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेनें अतिरिक्त शुरू की जा रही हैं। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ये समीक्षा कि जा रही है कि कौन सी ट्रेन के लिए ज्यादा बुकिंग कराई जा रही है ताकि हम उसी रूट पर दूसरी ट्रेन शुरू कर सकें, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो.। उन्होंने आगे कहा कि इन 80 ट्रेनों को प्रवासी मजदूरों के काम पर लौटने की दिशा में तय किया गया है। ज्यादातर ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रिवर्स रूट पर चलाई जा रही हैं। फिलहाल रेलवे ट्रेनों की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए हैं और मांग के अनुसार और ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 230 ट्रेनों में से 12 की मांग सबसे कम है। हम उन्हें चला रहे हैं लेकिन कोचों की संख्या कम कर दी गई है।