Breaking
Tue. May 20th, 2025

छापेमारी:-उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ जुलाई शराब गोदाम मे की छापेमारी, एक स्कूटी और एक बाइक के साथ दो हिरासत में

घाटशिला:-कमलेश सिंह

परसुडीह/जमशेदपुर:सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार बुधवार की सुबह 4 बजे उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने परसुडीह थाना क्षेत्र के जसकनडीह में छापामारी कर एक अवैध महुआ चुलाई शराब गोदाम से भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है। साथ ही गोदाम संचालक एवं एक अन्य अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी किया । गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने छापामारी के दौरान 4 सौ लीटर महुआ शराब, एवं दो बाइक भी जप्त किया है । जप्त बाइक में एक हीरो होंडा बाइक संख्या JH05CB 5837 एवं होंडा एक्टिवा 5G स्कूटी संख्या संख्या JH05CP 1502 शामिल है।

Related Post