Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

निर्माण :गालूडीह बराज के 16 गेट अचानक खोल दिए गए, थर्ड लाइन निर्माण में लगे क्रेन बह गया दो ब्रेजा पलटी

घाटशिला कमलेश सिंह की रिपोर्ट

घाटशिला:घाटशिला अनुमंडल के गालूडीह स्वर्णरेखा नदी की तेज धार में गुरुवार की सुबह 3 बजेथर्ड लाइन के लिए नदी पर पुल का निर्माण कर रही ठेका कंपनी के करोड़ों रुपए मूल्य के उपकरण देखते ही देखते भाग गया। लगातार बारिश के कारण नदी का पानी अचानक बढ़ गया। ठेका कंपनी जेपी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने बताया कि करीब 1 करोड़ से ज्यादा के उपकरण नदी के पानी में बह गए। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पी चक्रवर्ती ने बताया कि थर्ड लाइन के निर्माण को लेकर उनकी कंपनी को करीबन 1 करोड़ की लागत से खरकाई नदी वर्म स्वर्णरेखा नदी में रेल का पुल बनाने का ठेका मिला है। लगातार बारिश होने से यहां भारी क्षति उठानी पड़ रही है। गालुडीह के स्वर्णरेखा पुलिया पर एक क्रेन दो ब्रेजा पलटन ब्रिज निर्माण का काफी सारा मटेरियल पानी में बह गया। इसमें कई कंटेनर पानी टंकी तथा मिक्चर मशीन भी शामिल है। जिसे लगातार खोजने का प्रयास किया गया पर नहीं मिला वही काम भी रुक गया। वह थर्ड लाइन का काम कर रहे एक ठेका कंपनी के एसी इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर चंपक काकाती ने बताया कि उनकी कंपनी खड़कपुर से लेकर आदित्यपुर तक थर्ड लाइन निर्माण का काम कर रही है। भारी बारिश से उनकी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी का बहुत काफी मटेरियल पानी में बह गया है। लगातार हो रही बारिश से काम नहीं हो पा रहा है मिट्टी कटाव का काम रुक गया है बारिश में सेंटरग के समान भी बह गए हैं

Related Post