Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

हेंसल मुख्य मार्ग में सड़क दुर्घटना। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी पीछे से ठोकर। बाइक सवार घायल-video

हाता चाईबासा मुख्य मार्ग में हेंसल इस्सार पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से मारी जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार घटनास्थल पर ही सड़क पर गिर गया। बताया जा रहा है घायल व्यक्ति राजनगर प्रखंड के सोलगढ़िया गांव का रहने वाला है जिसका नाम लक्ष्मण कुमार रॉय बताया जा रहा है।वह किसी काम से अपने घर सोलगड़िया से हाता की ओर अपनी मोटरसाइकिल संख्या (JH05 BK6484) से जा रहा था। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vhbVXCaIWHI[/embedyt]और हेंसल से कुछ दूर आगे हाता की ओर एक बंद पड़े एस्सार पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना घटी ।चुकि मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने हुए थे। जिससे घायल व्यक्ति का सर में गंभीर चोट लगने से बच गया। लेकिन हांथ व शरीर के कुछ हिस्से पर गंभीर चोटें आई है।वहीं दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति सड़क पर ही पड़ा रहा । रोड पर घायल पड़े व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए टाटा रेफर कर दिया।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post