Mon. Oct 14th, 2024

सोसोमली हाई स्कूल में लगी सोलर पंप की दो सोलर प्लेट हुई चोरी।मामला थाने में हुआ दर्ज

राजनगर प्रखंड अंतर्गत केन्दमुंडी पंचायत अंतर्गत सोसमली प्रोजेक्ट स्कूल बॉउंड्री के अंदर लगे सोलर पंप  की दो सोलर प्लेट बुधवार की रात चोरी हो गई। बताया जा रहा है सोसोमली हाई स्कूल मैदान में मंदिर भी है जहां लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। इसी के मद्देनजर मुखिया फंड से एक सोलर पंप कुछ ही महीने पहले लगाया गया था। जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रहा था। किंतु कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा सोलर पंप के दो सोलर प्लेट चोरी हो जाने पर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है ।वहीं सुबह जब पंचायत की मुखिया श्रीमती रासमणि हांसदा को जब इसकी जानकारी मिली। तो सोसोमली हाई स्कूल पहुंच सोलर पंप को देखी, जहां दो सोलर प्लेट गायब मिले। जिसके बाद मुखिया तथा स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत राजनगर थाने में की और अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

 

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post