जमशेदपुर/हल्दीपोखर:हल्दीपोखर स्थित साहू पाड़ा, मंडल पाड़ा की सड़क कच्ची थी जिसके कारण लोगों को आने जाने में बारिश के दिनों में दिक्कत होती थी इसी समस्या का समाधान के लिए इस सड़क को पक्कीकरण किया गया ठेकेदार द्वारा सड़क ऐसा बना दिया गया कि लगभग 200 मीटर तक रोड में 3 फुट पानी जमा हो जा रहा है इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क मे महीनों से पानी जमााा हुआ है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SRCdXcX9Lak[/embedyt]
घर से निकलते ही लोगों को पानी में चलना पड़ता है इससे त्वचा संबंधी कई बीमारी तथा प्रदूषित पानी से क्षेत्र में हैजा जैसी बीमारी खेलने का असर बना हुआ है जलजमाव के कारण लोग काफी लोग परेशान हैं साथ ही साथ लगभग 10 घर गिरने के कगार पर है । लगातार जलजमाव से मिट्टी का घर ढहने
के कगार पर आ गया है गरीब परिवार रो रहे हैं बिलख रहे हैं कि कैसे होगा समाधान लोगों का कहना है की कुटुंब घर आते नहीं है रिश्ता नहीं हो पा रहा है जिसके कारण सरकारी जमीन में तालाब था इसे बंद कर दिया गया जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जानकारी हो कि 20 लाख की लागत से ठेकेदार द्वारा पीसीसी सड़क बनाया गया वह भी सही तरीके से नहीं बनाए जाने से पूरे रोड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण लोग अपने घरों में नीचे बैठ कर खाना भी नहीं खा पाते हैं चारों तरफ कीड़ों का तांडव है । ग्रामीणों का कहना है कि पहले हम लोग का सड़क बहुत अच्छा था आज लाखों रुपया खर्च होने के बाद मिला तो मिला जलजमाव और कई समस्याएं इसका कोई समाधान नहीं