Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

जमशेदपुर धातकीडीह रेडियो मैदान के पास दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

जमशेदपुर: एमडी बशीर और छोटू नामक व्यक्ति के बीच पुराने विवाद को लेकर बुधवार को धातकीडीह रेडियो मैदान के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए , जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने एमजीएम अस्पताल भेज दिया। एमडी बशीर और छोटू के बीच पहले बहसबाजी हुई। इसके बाद विवाद बढ़ते ही मारपीट शुरु हो गई। दोनों परिवार भी शामिल हो गई। छोटू का कहना है, कि बशीर का बेटा उसके भाई को हर दिन अपने घर पर बुलाने आता था, विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं बशीर का कहना है, की छोटू के बड़े भाई को अपने यहां काम पर रखा है और काम के सिलसिले में ही उसे बुलाने जाता था। उसने बताया कि छोटू नहीं चाहता है, कि उसका भाई काम-धंधा करे।

Related Post