Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पारडीह रोड स्थित केपी इंक्लेव में देर रात हुई फायरिंग,स्थानीय लोगों ने कहा मामला है लव अफेयर का

जमशेदपुर:-मानगो थाना क्षेत्र के चेपापुल पारडीह रोड स्थित केपी इंक्लेव में बीती रात (रविवार)को अज्ञात हमलावरों ने रिजवान नामक युवक पर अंधाधुन फायरिंग की हालांकि युवक बाल-बाल बच गया। लेकिन गोली पार्किंग में ख़डी उसके स्कॉर्पियो पर लगी। मिली जानकारी के अनुसार मामला लव अफेयर का बताया जा रहा है। वहां तैनात गार्ड ने बताया कि तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। गार्ड से रिज़वान को बुलाने के लिए कहा। इसके बाद रिजवान को बुलाया जैसे ही रिजवान आया उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी लेकिन रिजवान को गोली ना लगकर वहां खड़ी स्कॉर्पियो में जाकर लगी। जब वहां तैनात गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने गार्ड के साथ भी मारपीट तीन राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले।

सूचना मिलने पर मानगो थाना पुलिस के अलावा आज़ाद नगर व एमजीएम थाना कि टीम मौके पर पहुंची। सिटी एसपी भी पहुंचे। गोली चलाने वाले युवकों का अभी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की माने तो भी इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता है। जांच की की जा रही है। जल्दी ही मामला का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Post