Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

सितंबर में भी नहीं खुलेंगे स्कूल, आनलाईन पढ़ाई के भराेसे ही रहना हाेगा बच्चाें काे, काेराेना के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए लिया गया है फैसला, जल्द होगी घोषणा

जमशेदपुर/घाटशिला:सरकार के साथ ही निजी स्कूल सिंतबर में भी नहीं खुलेंगे। इसकी मुख्य वजह काेराेना के बढ़ते मामले हैं। ऐसे में अभी बच्चाें काे आनलाईन पढ़ाई के भराेसे ही रहना हाेगा। विदित हाे की पहले कहा जा रहा था कि स्कूल सितंबर में चरणवद्ध तरिके से सभी स्कूलों को धीरे धीरे खुलेंगे। लेकिन जिस प्रकार से काेराेना के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए यह संभव नहीं है। यहीं नहीं इसे लेकर सरकार ने एक सर्वे कराया था जिसमें अभिभावकाें से स्कूल खाेलने काे लेकर उनकी राय मांग गयी थी। इसमें अधिकतर अभिभावकाें ने काेराेना संक्रमण का असर कम हाेने के बाद ही स्कूल खाेलने की बात कही थी। सरकार ने इसी काे ध्यान में रखते हुए कम से कम सितंबर तक स्कूल नहीं खाेलने का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी घाेषणा अगस्त के अंत में की जाएगी। सरकार का मानना है कि स्कूल खुलने पर बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल जाएंगे ऐसे में उनके संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा। सरकार के साथ ही निजी स्कूल भी अभी रिस्क लेने काे तैयार नहीं है। यही वजह है कि उन्हाेंने भी सितंबर से स्कूल खाेलने की काेई भी तैयारी नहीं शुरू की है। जानकारी हाे कि काेराेना की वजह से मार्च से ही स्कूल बंद हैं वहां शैक्षणिक कार्य नहीं हाे रहा है। हालांकि अधिकतर स्कूल आनलाईन कक्षाएं ले रहे हैं।

Related Post