Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बीएसएफ ने पांच घुसपैठियों को किया ढेर

पंजाब:-भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे पांच घुसपैठियों भारतीय सेना के जवानों ने शुक्रवार की देर रात ढेर कर दिया। उसके बाद ही की तलाशी ली तो इनके पास से हथीयारों के साथ नशीले पदार्थ भी बरामद की खबर है। जानकारी के मुताबिक़ खालड़ा बॉर्डर के पास भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय निगरानी चौंकी ढल से सीमा पार करने के प्रयास में लगे हुए थे। इस बात की खबर सीमा सुरक्षा बल के जवानों को लग गई सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रुकने की चेतावनी भी दी थी लेकिन घुसपैठियों ने नहीं माने उसके बाद सुरक्षाबलों ने इन्हें ढेर कर दिया।

बताया जाता है कि घुसपैठिये रात का लाभ उठाकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की जुगत भिड़ा रहे थे। इसी दौरान उनके कदमों की आहट से बीओपी पर मौजूद बीएसएफ के जवानों के कान खड़े हो गए। बीएसएफ की 103वीं बटालिन के जवानों ने रुकने के लिए कहा तो ये सीमा पार ओर भागने लगे। बीएसएफ जवानों ने पर गोलियां चलाई और फिर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कंटीली तारों के बीच तीन शव पड़े मिले। इनमें से एक के पास से जवानों ने राइफल बरामद करने की खबर है। बताया जाता है कि घुसपैठिये पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय तस्करों के कुरियर बताए जा रहे हैं। इनसे बरामद हुए बैग से नशीले पदार्थ व कुछ हथियार भी मिले हैं। खबर मिलते ही बीएसएफ के उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

Related Post