Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

भुइँयाडीह में घर का ताला तोड़ लाखों के सामान की चोरी

जमशेदपुर:-एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं। इन दिनों कोरोना काल में भी चोरी की घटना बढ़ए गई है। शनिवार को भुईयाडीह के ग्वाला बस्ती स्थित एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर में रखे गहने के साथ ही कई अन्य कीमती सामान अपने साथ लेकर फरार हो गए । मिली जानकारी के अनुसार जिस समय घटना घटी है उस समय घरवाले किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है अंदर जाने पर रूम के अंदर रखा ब्रीफकेस भी टूटा हुआ था व घर का सामान बिखरा पड़ा था । उसके बाद घर वालों ने घर का ताला तोड़कर घर में चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे घटना के खोजबीन कर रहे हैं पुलिस की माने तो स्थानी चोरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। वे जल्दी पकड़े जाएंगे।

Related Post