जमशेदपुर बारीडीह:जमशेदपुर बारीडीह के रहने वाली अनिता सिंह ने भोजपुरी गीत के माध्यम से चाइना के समान का बहिष्कार किया, वहीं अनिता सिंह के इस गाना में साथ दे रहें और एक्टिंग कर रहे टाटा स्टील के पूर्व कर्मचारी रामानंद जी और अन्य सदस्य ,वहीं इस गाना को काफी लोग पसंद कर रहें ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tAjlXZV_-XY[/embedyt]
वहीं अनिता सिंह ने कहा कि लद्दाख के गलावन घाटी में चीन ने धोखे से हमारे देश के जवानों को मारा हैं ,हम देश के लोगो को जागृत करना चाहते है ,अपनी शब्दो और गीतों के माध्यम से की चीन के समान को न खरीदें और बहिष्कार करें,…. इस गाना का बोल है जागा भैया जागा बहनी,जागह हो जबनवा ,भगावाहः हो अपना देश से चीन का समनवा ।
वहीं अनिता सिंह के गाना में साथ दे रहें और एक्टिंग कर रहे रामानंद जी ने कहा कि यदि चीन के सामानो को हमलोग बहिष्कार करेंगे तो चीन कमजोर होगा और शहीदो को सच्ची श्रदांजली होगी।