Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

कार चालक ने ठेला चालक को धक्का , ठेला चालक का पैर टूटा, कार भी क्षतिग्रस्त-video

घाटशिला:-घाटशिला कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद सिन्हा ने घाटशिला मेन रोड में ठेला चालक सुजीत कालिंदी को टक्कर मार दी। जिसमें ठेला चालक का पैर टूट गया। स्थानीय लोगों ने घायल सुजीत कालिंदी को इलाज के लिए सिंह नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना की खबर मिलते ही घटसिला पुलिस मौके पर पहुंची एवं कार के कागजात जब कर ली है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=w57eSBztRQA[/embedyt]

कैसे घटी घटना
घटना के संबंध में घाटशिला कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर अर्जुन प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वे अपनी कार संख्या जेएच 05 सीएम 4411 से अपनी पत्नी संग घाटशिला मेन रोड में सब्जी खरीदने आया था। सब्जी खरीदने के बाद कार घुमाने के दौरान साइड में बैठे ठेला चालक को धक्का लग गई । जिसमें ठेला चालक के पैर टूट गई है कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल ठेला चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सिंह नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

Related Post