Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

कुड़मी सेना ने फूंका सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा का पुतला

आकाशवाणी चौक के पास पुतला दहन करते कुड़मी सेना के लोग

सरायकेला : पीएमसीएच धनबाद का नाम बदलकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज किये जाने पर धनबाद के सांसद पीएन सिंह एवं विधायक राज सिन्हा द्वारा सवाल खड़े किये जाने के विरोध में बुधवार को कुड़मी सेना (टोटेमिक) ने सांसद व विधायक का पुतला दहन किया।

शाम 5.30 बजे कुड़मी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता आकाशवाणी चौक पर एकजुट हुए। इस दौरान उन्होने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड के आदिवासी-मुलवासियों के सर्वमान्य नेता थे। उन्होने अपने जीवनकाल में झारखंड के जनमानस के हितो के लिए तत्पर रहे व सामंती ताकतों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे। आरोप लगाया कि सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा ने उनके बलिदान पर सवाल खड़े किये है। कार्यक्रम के दौरान कुड़मी सेना के केन्द्रीय महासचिव नारायण महतो, सचिव शरत चंद्र महतो, कामेश्वर महतो, शीतल ओहदार, ओमप्रकाश महतो, बादल महतो, दिनेश महतो, आदि उपस्थित थे।

Related Post