Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

पुलिस ने साकची बाजार मे कइ दुकानों मे छापेमारी-video

जमशेदपुर के साकची पुलिस ने एक बड़ी कारवाई कि है. जहां पुलिस ने साकची बाजार मे कइ दुकानों मे छापेमारी कि है. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9LdI1Lot-sI[/embedyt]

जहां सरकार द्वारा गुटखा, सिगरेट और नशा को बैन किया गया था. बावजूद कइ दुकानों मे चोरी छीपे नशा के समानों को बेचा जा रहा था. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कारवाई करते हुए लाखों रुपये के गुटखा, सिगरेट , खैनी के साथ कइ नशा के समान को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने 15 लोगो को गिरफ्तार किया है. इस दौरान साकची पुलिस के साथ जमशेदपुर अक्षेस कि टीम भी शामील थी. थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी इस तरह का कारवाई की जाएगी ।

Related Post