Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

कल होने वाले विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित

बिरसा का गांडीव और खबर मंत्र अखबार के प्रधान संपादक अभय सिहं के कार्यालय पर गोलीबारी की घटना का राँची एसएसपी ने आज शाम 6.30 बजे खुलासा किया है.इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुई इस घटना को लेकर AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने भी विरोध जताया था.ऐसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया ने सीएम समेत राज्य के आला अधिकारियों को 24 घंटे का ट्वीट किया था कि अगर घटना में शामिल अपराधी गिरफ्तार न हुए तो राज्य के पत्रकार काला बिल्ला लगाकर काम करेंगें.इससे पत्रकारों में काफी रोष और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही थी.ऐसोसिएशन ने आज तय किया था कि शाम तक अपराधी पकडे़ न गये तो कल मुख्यमंत्री के नाम काला बिल्ला लगाकर विरोध करते हुए पत्रकार सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा.
*ऐसोसिएशन ने अभी अपने निर्णय में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री,डीजीपी और राँची पुलिस को धन्यवाद दिया और विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है.*

Related Post