Thu. Sep 12th, 2024

टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Jamshedpur:टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, महामंत्री प्रकाश कुमार ने इस अवसर पर झंडोंतोलन किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, इस

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9jfV8olZMhc[/embedyt]

अवसर पर प्रकाश कुमार ने कहा की कठिन तपस्या, अनगिनत त्याग और बलिदान के बाद हमें आजदी नसीब हुई थी, आज यूनियन भी वैसे ही संघर्ष की दौर से गुजर रही हैं, यूनियन के अस्तित्व और मजदूरों के अधिकार के लिए भी कई लोगों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिस प्रकार अनगिनत कठिनाइयों के बावजूद आजदी के मतवाले लड़ाई लड़कर आजदी निकाल कर लाए, वैसे ही हम भी जरूर जीतेंगे और झूठ और धोखा को एक दिन मुंह की खानी पड़ेगी

मौके पर भाजमो के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव ने संबोधित किया, उन्होने कहा की टेल्को वर्कर्स यूनियन को स्वर्गीय गोपेश्वर बाबू जैसे नेता का नेतृत्व प्राप्त हुआ हैं, जिन्होने आएलओ में प्रतिनिधत्व किया और जिन्होने अपने कुशल नेतृत्व क्षमता से भारत ही नही दुनिया के मजदूरों को मार्ग दर्शन दिया ।
भाजमो के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह उज्जैन ने कोरोना के कारण उत्पन्न चुनौतियों की बात की, उन्होने कहा की कोरोना का लाभ उठकर उद्योग कई प्रकार की मजदूरों की सुविधा में कटौती कर रही है, बिना कुछ दिए संक्रमण के प्रसार को रोकने के नाम पर 55 से ऊपर के ठेका कर्मियों को काम से बैठा दिया गया है, जबकि इसी शहर के टाटा स्टील उद्योग ने ठेका कर्मियों को भी पौंड सिस्टम में डालकर वर्क फॉर्म होम का लाभ दे रही है, उन्होने मजदूरों को संगठित होने और अपने हक की आवाज उठाने की बात कही ।
मौके पर हर्षवर्धन, आकाश दुबे , सोनी सिंंह,चंंदा  सिंंह सहित 150 लोग उपस्थित थें ।

Related Post