Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

 

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान… स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं. क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत

 

स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा मौका है जिसका हमें जश्न भी मनाना चाहिए और उनलोगों को याद भी करना चाहिए जिनके संघर्ष के बदौलत यह हमें मिला है.

आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लें.

Related Post