भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान… स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं. क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत