जमशेदपुर:कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में हर दिन बड़े संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। आम हो या खास हर कोई इसके चपेट में आ रहा है इसी क्रम में बड़ा नाम भाजपा नेता अभय सिंह का है। वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें तेज बुखार और खांंसी होने पर अपनी कोरोना जांच कराया। जिसमेंं उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। मालूम हो कि अब तक इस बीमारी से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमित ओं की कुल संख्या 35 सौ के पार पहुंच गई है।