Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

सड़क हादसे में एक की मौत

पलामू:
पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ के समीप गुरूवार को सड़क हादसा में एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिनादाग के देवगन निवासी नवरंगी पासवान के 27 वष्रीय पुत्र अनिल पासवान के रूप में हुई। अनिल पासवान मोटरसाइकिल से छतरपुर बाजार जा रहा था। इसी बीच ट्रक गाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 98 को जाम कर दिया। नतीजा वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटनास्थल पर छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, छतरपुर सीओ राकेश तिवारी पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। मुआवजा नहीं मिलने तक रोड जाम करने जिद पर ग्रामीणों अड़े हैं। इधर सीओ राकेश तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रवधानों के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Post