जमशेदपुर शहर मे लगातार हो रही बारिश से नदी किनारे बस्तीयों मे बाड़ का खतरा-video

0
483

Jamshedpur: जमशेदपुर शहर मे लगातार हो रही बारिश से नदी किनारे बस्तीयों मे बाड़ का खतरा बड़ने लगा है. वहीं [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7NRo9Ny1reY[/embedyt]चाड़िल डैम के पांच फाटक खोलने से जमशेदपुर के स्वणरेखा और खरकई नदी उफान पर आ गई है. नदी का जल स्तर बड़ता देख उपायुक्त ने तीनो निकाय को हाइ अलर्ट कर नदी किनारे बस्तीयों को सूरक्षीत जगह पहुंचाने का आदेश दिया है. उपायुक्त के आदेश के बाद नदी का निरक्षण करने अक्षेस के अधिकारी पहुंचे. वहीं बाड़ के खतरे को देखते हुए. जिला प्रशासन क्या कुछ तैयारी कर रही है. उसके बारे मे जानकारी दिया ।