Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

घाटशिला में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 10 कोर्ट स्टाफ एक साथ पाये गये पॉजिटिव

घाटशिला:जमशेदपुर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मंगलवार को पाए गए हैं। 1 दिन में सर्वाधिक 188 नए मरीज मिले हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 3077 पहुंच गया है। वही 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। मरने वालों में दो पुरुष एवं एक महिला शामिल है। दूसरी और मंगलवार को कोरोना का 57 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस भी चले गए हैं। अब तक जिले के 1226 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 1773 एक्टिव केस है। मंगलवार को मिले नए मरीजों में टाटा मोटर्स के 9 कर्मचारी, घाटशिला व्यवहार न्यायालय (कोट) के 10 स्टॉप, एसबीआई जमशेदपुर, गोलमुरी एवं गालूडीह के एक-एक मरीज, साक्षी मिल्स एरिया से 8 , बिरसानगर थाना का एक महिला स्टाफ, टीएमएच के 2 स्टॉप, मर्सी अस्पताल बारीडी के 3 स्टाफ, करीम सिटी कॉलेज का एक स्टाफ, हुलुदबनी कैंप के 10 जवान आदि प्रमुख रूप से शामिल है। अन्य मरीजों में 10 नंबर बस्ती सिदगोड़ा, बालिगुमा बहरागोड़ा के एक ही परिवार के 2 सदस्य, कुमरूम बस्ती मानगो, सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 7 के एक परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं ।

Related Post